अफीम । डोडा blogger

Afeem | डोडा illegal agriculture

quora articals afeem

आपने पहले से ही सुन रखा होगा कि अफीम लाखों रुपए किलो बिकती है बिल्कुल सही सुन रखा है आपने अफीम लाखों रुपए किलो बिकती है लेकिन ब्लैक मारकेटिंग मे, जबकि असल में इसका आधिकारिक मूल्य हमारे देश मे ₹3000 प्रति किलो के हिसाब से होता है, जी हां बिल्कुल सही सुना आपने ₹3000 प्रति किलो लेकिन यह बात गौर करने की है कि सरकार खेती करने के लिए किसानों को देती है और उनसे इसी मूल्य पर खरीदती है। इस अफीम का अधिकारिक तौर पर इस्तेमाल चिकित्सा क्षेत्र में दवा के रूप में किया जाता है, ऑपरेशन के बाद निश्चेतक रूप में दी जाने वाली दवाओं में अधिक मात्रा अफीम की ही होती है यह नींद लाने बहुत सहायक है लेकिन केवल दवा तक सीमित। आजकल अफीम का अधिक यूज़ अपराधी किस्म के लोगों द्वारा नशे के रूप में किया जा रहा है जिसके वजह से इसकी ब्लैक मार्केटिंग होती है और इसका मूल्य बहुत ही ज्यादा लगभग लाखों रुपए प्रति किलो में बिकता है।

2 comments: